मुखर संवाद के लिये शांतिगोपाल की रिपोर्टः-
जामताड़ा :जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर में हजारों हजार की संख्या में उपस्थित लोगों ने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। भीड़ इतनी संख्या में उमड़ पड़ी की विधायक जी को जुम्मन मोड़ से पैदल चलकर चैनपुर हटिया मैदान तक जाना पड़ा। फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के बीच विधायक इरफान अंसारी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। पटाखे एवं आतिशबाजी भी लगातार होती रही।’
’मौके पर विधायक इरफान अंसारी जी ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा इतनी संख्या में लोग हमसे मिलने उमड़ पड़ेंगे। आप लोगों का प्यार स्नेह एवं भरोसा लगातार मेरे साथ बना रहा और यही कारण है कि आप लोगों की दुआ से मैं कोलकाता से वापस आप लोगों के बीच लौट आया। मैं साजिशकर्ता से कहना चाहता हूं की मुझ पर हमला करना है तो सामने से करो। पीठ पर चाकू मारना कायरों का काम है।’
