
गिरिडीह: गिरिडीह के एक परिवार के ये खूनी रविवार आज का दिन साबित हुआ। झारखंड के गिरिडीह जिला में एक धमाके में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. सभी लोगों की मौत कूप ब्लास्टिंग के दौरान हुई. बताया जाता है कि जब्बार मियां, उनकी पत्नी, बच्चा और सिराज अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी.हादसा गांडेय थाना क्षेत्र के ग्राम पंदनाटांड़ पंचायत बरमसिया में हुआ. कूप निर्माण के लिए मोटरसाइकिल से विस्फोटक लाया जा रहा था. मोटरसाइकिल से इसे उतारते समय विस्फोट हो गया और चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गयी है. फिलहाल मौक पर प्रशासन पहुंच चुकी है लेकिन असावधानी के कारण हुई इस घटना के कारण लोगों में काफी दहशत है।
