जमशेदुपर से श्रेया रिचा की रिपोर्टः-
जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर में वेलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिये 34 प्रेमी जोड़ों ने कानूनी रूप् से विवाह के बंधन में आज के ही दिन बंध गये। अवर निबंधन कार्यालय में वैलेंटाइन-डे पर 14 फरवरी को 34 प्रेमी युगल परिणय सूत्र में बंध गए। कार्यालय में आए विवाह के आवेदन पर इनके नाम जारी 30 दिनों के नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद कोई आपत्ति नहीं आई। स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत प्रेमी युगल 2.20 रुपए शुल्क के साथ शादी के लिए आवेदन करते हैं। इसके बाद इन्हें अलग-अलग नोटिस भेजा जाता है। 30 दिनों में आपत्ति नहीं आई तो विवाह कर सकते हैं। परिणय सूत्र में बंधने के बाद विशेष विवाह पदाधिकारी की ओर से प्रमाणपत्र जारी किया जाता है। उस समय आवेदक को 5 रुपए का शुल्क जमा करना पड़ता है। स्पेशल मैरिज एक्ट के अलावा हिंदू विवाह अधिनियम के तहत विवाह के निबंधन कराने के लिए 23 पति-पत्नी ने भी आवेदन दिया है। जमशेदपुर शहर में पहली बार बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने वैलेंटाइन-डे पर इस बार विरोध नहीं, बल्कि लोगों को प्यार से समझाने का निर्णय लिया। परिषद के प्रचार प्रमुख सुभाष चटर्जी ने बताया कि विहिप और बजरंग दल की ओर से अब हर वर्ष वैलेंटाइन-डे पर बलिदान दिवस मनाया जाएगा। विहिप की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रत्येक वर्ष बलिदान दिवस के आयोजन को आनेवाले दिनों में भव्य रूप प्रदान किया जायेगा।
