व्यवसायी कमल सिंहानिया को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम, रांची के एसएसपी को दिया कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने

Jharkhand अपराध झारखण्ड राजनीति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने रांची जिला प्रशसन को व्यवसायी कमल सिंहानिया को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा है कि 24 अक्टूबर को दीपावली के दिन सेना के कर्नल एवं उनके पुत्र को बेरहमी से पीटने वाले कांके रोड स्थित ट्रेड फ्रेंड्स के मालिक सिंघानिया ब्रदर्स की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुआ है। दबंग व्यवसायी के गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से गहरा आक्रोश लोगों में हैं। आलोक दूबे ने कहा है कि अगर जल्द सिंघानिया ब्रदर्स की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता 11 नवम्बर से सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमिटी संगठन सशक्तिकरण अभियान के संयोजक आलोक कुमार दूबे ने कहा कर्नल के साथ मारपीट की घटना सेना के सम्मान और स्वाभिमान पर हमला है , जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। कर्नल और उसके बेटे को सिंघानिया ब्रदर्स ने जिस तरह से जानलेवा हमला किया है वह कोई साधारण घटना नहीं है, इनके इस तरह का आचरण कोई नई भी नहीं है। हमेशा आये दिन आमजनों को धमकाना,मारपीट करना उन्हें जेल भेजने की धमकी देना आम घटना है। इतना ही नहीं आयकर अधिकारियों के साथ मारपीट और आंखों में मिर्ची डालने तक की गुस्ताखी की सिंघानिया ब्रदर्स ने की थी जिसकी प्राथमिकी 26 अक्टूबर 2013 को दर्ज है। लेकिन आज तक एफआईआर पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से इनका मनोबल बढ़ता रहा है। कर्नल के ऊपर जानलेवा हमला करने के बाद लगातार सिंघानिया ब्रदर्स कहते फिर रहे हैं कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, सरकार और प्रशासन दोनों मेरी मुट्ठी में है।आलोक दूबे ने कहा वर्तमान सरकार और प्रशासन दोनों ही संवेदनशील है और कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *