
मुखर संवाद के लिये प्रियम दास की रिपोर्टः-
दुमका: शिक्षामंत्री रामदास सोरेन के संबंध में बेहद ही बुरी खबर आयी है। रामदास सोरेन की स्थिति काफी गंभीर है. उनका ब्रेन डेड हो चुका है, केवल शरीर काम कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति काफी गंभीर है. उनका ब्रेन डेड हो चुका है, केवल शरीर काम कर रहा है। नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन के वरिष्ठ चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं। डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उनकी लगातार डॉक्टरों से बातचीत हो रही है. रिपोर्ट अमेरिका भेजकर विशेषज्ञों की राय ली गयी है, जिस पर रविवार को काम होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘हम अपनी ओर से बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था में जुटे है। रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर है, लेकिन रिकवरी की संभावना बनी हुई है।’ उन्होंने लोगों से रामदास सोरेन के स्वस्थ होने की दुआ करने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्री दुमका परिषद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे एक केस के सिलसिलें में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए दुमका आये थे।
