
मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: तमाम आशंकाओं के बीच शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को लकर अच्दी खबर आयी है। कोरोना संक्रमित झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि वे कल से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने किसी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचने की अपील भी की है। ें कोरोना संक्रमित पाए गए शिक्षा मंत्री का रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट कर बताया है कि आप सभी के प्रार्थना , दुआओं व आशीर्वाद से, कल से ही मेरे स्वास्थ में बहुत सुधार हुआ है। मेडिका के अनुभवी चिकित्सकों की देख रेख में पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूँ। आप सभी के स्नेह एवं आशीष की शक्ति से बहुत जल्द मैं आप सभी के मध्य आऊँगा। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि वे कोरोना को मात दे चुके हैं। इसके अलावा अभी हाल ही में कोरोना संक्रमण को हराने के बाद मंत्री हाजी हुसैन का निधन हो गया। इसके पहले कई विधायक कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
