मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांचीः- विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय संचालन समिति के सदस्य प्रो विजय कुमार सिंह ने परिषद के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजशरण शाही एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ला को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बृहद प्रवाहमान छात्र संगठन है जो युवाओं में राष्ट्रवाद का भाव भर आदर्श नागरिक बनने का प्रेरणा प्रदान करता है । उन्होने कहा कि याज्ञवल्क्य शुक्ला ने झारखंड के प्रांत संगठन मंत्री एवं क्षेत्र सह संगठन मंत्री के दायित्व का जिस तरह निर्वहन किया है उसके परिणाम स्वरुप केन्द्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है। उन्होंने विश्वास जाहिर किया कि उक्त दोनों पदाधिकारियों के नेतृत्व में परिषद अवश्य ही नई कीर्तिमान गढ़ने में कामयाब होगी।
