
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्ट-
रांची: श्री गणेश पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा के भव्य पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन रांची के पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शाहदेव के साथ भाजपा युवा नेता रोहित शारदा, विनय सिन्हा दीपू,सतीश कुमार ,सरदार नरेंद्रपाल सिंह ,शंभू गुप्ता अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा महामंत्री अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अजय नाथ शाहदेव ने कहा डोरंडा एक ऐसा स्थान है जहां पर सनातन धर्म के अनुयाई हर पूजा उत्सव बड़े ही धूमधाम से सभी धार्मिक सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों को साथ लेकर संयुक्त रूप से मनाते हैं यह डोरंडा की विशेषता है। भाजपा युवा नेता रोहित शारदा ने कहा की यह हमारे परिवार की पूजा है और हम भव्यता से मनाते हैं और रांची शहर के सभी प्रकार के लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करते हैं जिससे कार्यक्रम की भव्यता बढ़ती है और पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में पांचो दिन अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें भंडारे से लेकर बच्चों के मनोरंजन एवं भव्य विसर्जन शोभायात्रा इसकी विशेषता रहती है ….
विनय सिंह दीपू ने भव्य पूजा के आयोजन के लिए समिति के सभी पदाधिकारी को बधाई दी। कार्यक्रम में मंच का संचालन रोहित शारदा एवं धन्यवाद ज्ञापन शंभू गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक संजय घोष टीटू, रंथु उरांव,राकेश पाल,अशोक सर्राफ, बिट्टू घोष, नितेश गुप्ता, बाबू सोना दास,विक्की घोष, विकास जायसवाल, विनय ठाकुर ,रवि राय,नरेंद्र पाल सिंह,राजू पाल,संकर राम, तापसी गोप,निरूपा कुमारी, मुनमुन गोप,माला गोप, चंपा घोष ,लकी घोष, रुक्मणी रजक, किया दास , रूपा घोष, नेहा दास, मधुमिता दास साहित्य अन्य महिला पुरुष सदस्य सम्मिलित हुए अन्य धार्मिक एवं संगठन के पदाधिकारी के साथ पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह मैं सम्मिलित हुए।
