श्वेता किन्नर ने सुनैना पर लगाया जान से मारने का आरोप, प्रशासन से सुरक्षा की लगायी गुहार

Jharkhand उत्तरप्रदेश झारखण्ड देश शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
धनबाद: धनबाद के किन्नर समाज के बीच विवाद गहराता जा रहा है। झारखंड प्रदेश किन्नर बोर्ड की जिला सदस्य श्वेता किन्नर ने आज गांधी सेवा सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि उन्हें जान का खतरा है और जिला प्रशासन तत्काल उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए। श्वेता किन्नर ने आरोप लगाया कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में कुछ युवक नकली किन्नर का वेश धारण कर ठगी का काम करते थे। इस गिरोह का हाल ही में उनके साथियों ने पर्दाफाश किया था, जिसमें आठ युवक रंगे हाथों पकड़े गए थे। श्वेता का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद से ही सुनैना किन्नर और उसके 10-12 सहयोगी उनके खिलाफ हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुनैना और उसके साथियों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना की लिखित शिकायत बरवाअड्डा थाना में दर्ज कराई गई है। श्वेता ने जिला प्रशासन से बॉडीगार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि उनकी और उनके साथियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्वेता किन्नर के साथ किन्नर समाज की दर्जनों सदस्य भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *