मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची / पलामू:भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती राजद के प्रदेश महासचिव राजेश रोशन के आवासीय कार्यालय ज़ोरावर भवन में मना । इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ चंद्रवंशी जी ने कहा कि आज संविधान को बचाये रखना बहुत ज़रूरी है क्योंकि संविधान बचेगा तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी के लोगों का अधिकार सुरक्षित रहेगा। संविधान ख़तरे में है और देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति में चल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी पार्टियों को दबाने के लिए उनकी एकजुटता को तोड़ने के लगातार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे संस्थानों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विश्वनाथ राम घूरा ने कहा कि डॉ भीम राव अंबेडकर जी ने संविधान निर्माण कर बाबा साहब ने करोड़ों लोगों का उधार किए समानता का अधिकार देने के लिए संविधान में क़ानून लाकर सपनों को साकार किए। आज उस संविधान को बदलने की षड्यंत्र किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव राजेश रोशन, प्रदेश सचिव साहिल साहनी, वरिष्ठ राजद नेता संजय कुमार सिंह यादव,कमल चौधरी तथा अरबिंद पासवान शामिल हुए।
