संसद में अहीर रेजिमेंट की आवाज उठायेंगी अन्नपूर्णा देवी

Jharkhand झारखण्ड

रांची: अब संसद में यादवों की आवाज जोरदार तरीके से उठाने और अहीर रेजिमेंट का गठन करने की आवाज संसद में गूंजेगी। प्रांतीय युवा यादव महासभा की ओर से कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी को रांची प्रेस क्लब में मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान यादवों की आवाज संसद में जोरदार तरीके से बुलंद करने एवं अहीर रेजीमेंट की मांग की गयी है। अन्नपूर्णा देवी ने महासभा की मांग को संसद में उठाने का भरोसा दिया है। महासभा ने कहा कि अगर मांगें मान ली जाती हैं तो यादव रेजिमेंट पूरे भारत के यादवों के लिए गर्व की बात होगी और उनका समाज वर्षो से जिस मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है वह पूरा होगा।

यादव जाति का इतिहास लड़ाकू श्रेणी का रहा है। चीन की लड़ाई में भी भारत को विजय दिलाने में यादवों का योगदान था और इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे उदाहरण इतिहास में हैं ।इस मौके पर एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया, जिसके जरिए युवा यादव महासभा से जुड़ा जा सकता है.

इस नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिए कोई भी जुड़ सकता है. कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने किया. इस दौरान आरएलएस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डाॅ मेघावती आर्या, विनोद सिंह यादव, सुनील यादव, बीरबल यादव, पीतांबर दास, सुरेंद्र यादव, रंजन यादव, रामबाबू यादव, कमलेश यादव, गौरी शंकर यादव, अर्जुन यादव, उपेंद्र यादव, रितेश यादव, अजय यादव, श्रवण यादव, प्रताप यादव, रघुवीर यादव, सत्येंद्र यादव, उर्मिला यादव, सुनील मामा, अशोक यादव, प्रीति रंजन, अनीता यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *