सनातन योग क्रान्ति परिवार की ओर से योग शक्ति जागरण सह नारी शक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन

Jharkhand झारखण्ड देश बिहार शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : सनातन योग क्रान्ति परिवार के द्वारा ग्राम गेटलसुद में योग शक्ति जागरण सह नारी शक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह , विशिष्ठ अतिथि के रुप में सरला बिरला विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव प्रो अमित गुप्ता तथा नर्सिंग एंड योग के समन्वयक श्री आशुतोष द्विवेदी , ग्राम प्रमुख श्रीमती दीपा उराव उपस्थित रही।कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः वेला में संजय कुमार महतो द्वारा योग तथा आर्य पुरोहित प्राकृत जी द्वारा यज्ञ के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो विजय कुमार सिंह जी ने विधार्थियो को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें जीवन मे योग को अपनाने के लाभ के विषय में बताया तथा यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन में सरला बिरला विश्वविद्यालय सदैव अपना योगदान देगा।

प्रो अमित गुप्ता ने विधार्थियो को जीवन में योग अभ्यास को नियमितता से लाने के लिए कुछ उपयोगी सुझाव दिये। आशुतोष द्विवेदी जी ने छोटी छोटी कहानियो के माध्यम से जीवन मे सदैव आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी, साथ ही महापुरुषों को जीवन का आदर्श बनकर उनके गुणो से सीखने के लिये प्रोत्साहित किया। डॉ नम्रता चौहान ने विद्यार्थी जीवन में योग की उपयोगिता तथा योग के शारीरिक मानसिक आदि लाभो को बताते हुए योग को दिनचर्या का अंग बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। विभिन्न विद्यालयो से आये विधार्थियो द्वारा सामूहिक योग तथा कराटे का प्रदर्शन किया गया। अखंडानंद शिक्षा संस्कार केंद्र , सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सेंट मैरिज स्कूल, गेतलसूद जीएपी सेंटर, महेशपुर जीएपी सेंटर आदि से लगभग 300 से अधिक विधार्थियो ने प्रतिभाग किया। सरला बिरला विश्वविद्यालय के योग डिपार्टमेंट से योग कॉर्डिनेटर डा नम्रता चौहान, डा अर्चना मौर्य, पंकज केशरी, अन्य विद्यालयो के शिक्षक शिक्षिका तथा ग्राम के अनेक युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *