इटावा : देशभर में प्रवासी मजदूरों के साथ घर लौटने के क्रम में एक और बड़ा हादसा आज जुड़ गया जब उत्तर प्रदेश के इटावा जिला के औराई में 24 मजदूरों की ट्रक दुर्घटना में मौत हो गई।
उत्तरप्रदेश के इटावा के औराई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चौबीस प्रवासी मजदूरों के अकाल मृत्यु पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को समाजवादी पार्टी की ओर से एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है ।झारखंड के बोकारो के पिंद्राजोरा खाने की सात लोगों की मौत इस दुर्घटना में हो गई है जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं । झारखंड के समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव के इस कदम बेहद सराहना की गई है । समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा है कि या बेहद ही सराहनीय एवं माननीय कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से किया गया है । मनोहर यादव ने कहा है कि इसके लिए समाजवादी पार्टी झारखण्ड आप को बहुत-बहुत धन्यवाद देता है और इटावा सहित देश भर सड़क दुघर्टनाओ में मृतकों एवं उनके परिवार के प्रति आंश्रूभरी सम्वेदना व्यक्त करती है।
