सभी विश्वविद्यालयों में यथाशीघ्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित किया जाएः- रमेश वैस

Jharkhand झारखण्ड देश राजनीति शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : राज्यपाल रमेश वैस ने कहा है कि सभी विश्वविद्यालयों में यथाशीघ्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित किया जाए। ये बातें शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखंड, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रांची एवं झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रांची के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं क्रियान्वयन विषय पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान अपने उद्बोधन में कही हैं। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखंड, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रांची एवं झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रांची के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं क्रियान्वयन विषय पर आयोजित संगोष्ठी के अंतर्गत राज्य के राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने झारखंड के सभी सरकारी एवं प्राइवेट विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिव, निदेशकों एवं पदाधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक कर विश्वविद्यालयों के संचालन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के दिशा में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इस अवसर पर उन्होंने समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी विश्वविद्यालयों में यथाशीघ्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने सभी को आगाह किया कि उच्च शिक्षा में भाषा कोई वैरियर नहीं होना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारतीय भाषाओं को महत्व दिए जाने की वकालत करती है, अतः सभी विश्वविद्यालयों में अधिक से अधिक स्थानीय भाषा यानी हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए। इस अवसर पर उन्होंने मैकाले की मानसिक गुलामी वाली शिक्षा नीति को समाप्त कर भारतीयता और भारतीय जीवन मूल्यों को आच्छादित करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की दिशा में सभी को सार्थक पहल करने सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *