मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने राज्य वासियों को देवोत्थान एकादशी एवं तुलसी विवाह की आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। आज के पावन मौके पर कांग्रेस नेता ने परिवार सहित अपने आवास पर संध्या प्रहरी तुलसी माता का विवाह संपन्न कराया एवं राज्य में खुशहाली, समृद्धि, शांति की विष्णु भगवान से प्रार्थना की।
कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने कहा देवोत्थान एकादशी व्रत का सनातन धर्म में काफी महत्व होता है, भगवान विष्णु चार माह के योग निद्रा से आज जागते हैं और इसलिए सभी शुभ एवं मांगलिक कार्यों की भी आज से शुरुआत होती है।पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है, सभी पापों से मुक्ति मिलती है, हरि विष्णु की कृपा से सुख, शांति, समृद्धि का वास होता है।
