मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
चतरा: राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता जी आज एक दिवसीय दौरे पर प्रतापपुर पहुँचे। इस दौरान श्री भोगता एघारा पंचायत के ग्राम कौरा में +2 हाई स्कूल में डीएमएफटी फंड से निर्मित अतिरिक्त क्लास रूम एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य का फीता काटकर व नारियल फोड़कर विधिवत उदघाटन किया। श्री भोगता के ग्राम कौरा में आगमन पर भारी संख्या ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ा आदि बजाकर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात हाई स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हमारी सरकार समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुँचाना प्राथमिकता है। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य समेत हरेक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। हमारी सरकार दबे कुचले पीड़ितों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सर्वजन पेंशन योजना से हरेक समुदाय के लोगों को लाभ पहुँच रहा है। श्रमिकों के बेहतरी के लिए कई कारगर कदम उठाए गए हैं। सबको सरकार के साथ जुड़ कर लाभ उठाने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड अध्यक्ष खेदू यादव, 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सूरजदेव यादव, मंत्री प्रतिनिधि भोला प्रसाद गुप्ता, मंत्री प्रतिनिधि लवली देवी, प्रदेश महासचिव भोली साहू, राजद युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतीक प्रकाश अंगार, मुखिया मालती देवी, सन्मुख यादव, आजो खान, प्रदीप यादव, सुमन गुप्ता, विक्रम यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
