मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले जाकर अध्ययन या शिक्षण का कार्य कर सकते है। शैक्षिणिक आदान प्रदान को लेकर सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची और दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के बीच शुक्रवार को ऑनलाइन एक अहम बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर जेनी विशेष रुप से उपस्थित थी। बैठक की अध्यक्षता एसबीयू के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने की। बैठक में मुख्य रूप से एसबीयू के छात्रों तथा रिसर्च स्कॉलर्स को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में जाकर पढ़ाई करने पर चर्चा हुई। साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी की सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी वहाँ जाकर अध्ययन या शिक्षण का कार्य कर सकते है। एसबीयू की तरफ से छात्रों, रिसर्च स्कॉलर और प्राध्यापकों ने प्रोफेसर जेनी से विभिन्न मुद्दों से संबंधित सवाल पूछे। प्रो जेनी ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में जाकर पढ़ाई और रिसर्च करने की प्रक्रिया तथा विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारियां दी।प्रोफेसर जेनी ने सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों को कैलिफोर्निया आमंत्रित किया तथा उन्होंने कहा कि एसबीयू के छात्र, रिसर्च स्कॉलर्स या शिक्षक जो पढ़ाई या रिसर्च करने आएंगे उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने कहा कि अगले सत्र से सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुछ चयनित छात्र उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय जाएंगे तथा वे वहां रह कर अध्ययन करते हुए विश्व स्तर की मानक के अनुसार शैक्षिणिक माहौल से परिचित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अपने छात्रों को शिक्षा, रिसर्च व अन्य क्षेत्रों में ग्लोबल स्टैंडर्ड पर विकसित करने की दिशा में यह एक प्रयास है।बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, सभी पदाधिकारी, डीन, एसोसिएट डीन, प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं शामिल थे।
