
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांचीः-सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्रों को अब बैंकिंग सुविधा के लिये कैंपस के बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि बैंकिंग सुविधा उनके विश्वविद्यालय परिसर में ही उपलब्ध हो गयी है। सरला बिरला विश्वविद्यालय के गेट क्रमांक सात के पास इंडियन ओवरसीज बैंक का ईलॉबी सह एटीएम सेंटर का विधिवत उद्घाटन विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम शाखा खुल जाने से विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, कर्मचारियों , छात्र छात्राओं एवं आसपास रहने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर इंडियन ओवरसीज बैंक के चीफ रीजनल मैनेजर श्री हरि रमन, आईओबी महिलालौंग ब्रांच के शाखा प्रबंधक श्री संजय कुमार, संदीप कुमार, रवि चौधरी, राजीव रंजन राव, आभा तिर्की, गीता लकड़ा, कुमुद एक्का, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, अमित नाथ चरण,सतीश कुमार, प्रतीक कुमार, ऋषि राज जमुआर, प्रशान्त जमुआर, सुभाष नारायण शाहदेव, तिलकधारी श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे।
