सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची में ग्रीन टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंट पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

Jharkhand झारखण्ड देश साहित्य-संस्कृति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची के सिविल एंड एनवायरनमेंटल इंजिनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ग्रीन टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंट विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। जिसका विधिवत उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक के द्वारा किया गया। प्रोग्राम का उद्देश्य रिसर्चर्स और फैकल्टी मेंबर्स की इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी में सस्टेनेबिलिटी आदि की आवश्यकता से संबंधित ज्ञान और विचार देना है। 50 से अधिक प्रतिभागियों ने पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया है जिसमें देश भर के प्रतिभागी शामिल हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने ग्रीन टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंट की आवश्यकता पर बल दिया। भविष्य की पीढ़ियों की जरूरतों से समझौता किए बिना वर्तमान पीढ़ियों की जरूरतों को पूरा करने के विवेकपूर्ण उपयोग करने पर बल दिया। उन्होने कहा कि आर्थिक विकास, पर्यावरणीय देखभाल और सामाजिक कल्याण के बीच संतुलन सुनिश्चित करना आज की आवश्यकता है।
इस पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में कुल 11 व्याख्यान शामिल होंगे, जिनमें से 2 वक्ता अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों यथा प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए के डिपार्टमेंट ऑफ सिविल एंड एनवायरनमेंटल इंजिनियरिंग के प्रो पीटर जैफ, और वाटरशेड मैनेजमेंट ऑर्गनाइजेशन मेनेसोटा, यूएसए के डॉ उदय भान सिंह एवम प्प्ज्, छप्ज् और अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रख्यात वक्ता उक्त विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।

यह व्याख्यान प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और ग्रीन टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंट के बुनियादी ढांचे का विकास व बहु-विषयक पहलुओं को कवर करेगा। विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की सफलता की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने संबंधित विभाग के शिक्षकों को आधुनिक आवश्यकता के अनुरूप अपनी दक्षता को विकसित करने की अपील की।
इस अवसर पर इंजीनियरिंग के डीन प्रोफेसर श्रीधर बी दंडिन ने पांच दिवसीय इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के विभिन्न पहलुओं से संबंधित अपने विचार व्यक्त किए। आयोजन समिति एवं सभी अतिथियों का स्वागत भाषण मैकेनिकल इंजीनियरिंग की सहायक प्राध्यापिका डॉ वी एन लक्ष्मी दुर्गा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सहायक प्राध्यापक प्रोफ़ेसर राजीव रंजन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता सिविल एंड एनवायरनमेंटल इंजिनियरिंग के सहायक डॉ एस. जीवा चिदंबरम द्वारा पूरी की गई। इस अवसर पर प्रो अमित गुप्ता, डॉ पार्थ पॉल, प्रो सागर सारंगी, प्रो प्रशांत कुमार, डॉ पंकज कुमार, प्रो मोतोशी साहा, डॉ भारद्वाज शुक्ल, अनुभव अंकित आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *