सरला बिरला विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंस के छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम का विधिवत् शुरुआत

Jharkhand झारखण्ड देश शिक्षा जगत

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची:- सरला बिरला विश्वविद्यालय के सत्र 2022- 23, फर्स्ट सेमेस्टर के नव नामांकित छात्रों के लिए बी.के बिरला ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम के प्रथम दिवस पर फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंस के छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम का विधिवत् शुरुआत विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक, कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, डीन प्रो एस बी दंडीन, डीन प्रोफेसर नीलिमा पाठक, डीन डॉ संदीप कुमार, डीन श्री हरीबाबू शुक्ला, डॉ राधा माधव झा आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। छात्रों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने कहा कि पूर्ण रूप से इंसान बनना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। मानव मूल्यों से रहित शिक्षा का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे चरित्र एवं व्यक्तित्व में दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने छात्रों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरुप अध्ययन करने की अपील करते हुए भारतीय परंपराओं एवं जीवन मूल्यों तथा अपने गौरवशाली विरासत पर गर्व करने वाले राष्ट्र के योग्य व अनुशासित नागरिक बनने की प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने छात्रों से शत-प्रतिशत उपस्थिति एवं मोबाइल के ऑप्टिमम उपयोग करने की सलाह दी। विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने सत्र 2022 23 के लिए नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन आधारभूत संरचना सहित हर सुविधाओं को उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास करेगा ताकि अपने अध्ययन काल में वे अपने आप को पूर्ण रूप से विकसित कर सकें। कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन उनके विश्वास पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेगा तथा उनके सपनों को साकार करने एवं उन्हें योग्य बनाने के लिए हर संभव मदद किए जाने की बात कही। डीन प्रो नीलिमा पाठक ने कहा कि छात्र जीवन योग्यता को विकसित करने तथा योग्यता अर्जित करने का अवसर एवम भावी जीवन का आधार है। अपने समाज और परिवार और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर ही हम अपने आप को योग्य बना सकते हैं।

इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के डीन श्री हरी बाबू शुक्ला ने प्लेसमेंट का विवरण प्रस्तुत किया। एग्जामिनेशन कंट्रोलर प्रोफेसर राहुल वत्स ने एग्जामिनेशन रूल्स एंड रेगुलेशन तथा एग्जाम की- पॉइंट पर चर्चा की। डॉ संदीप कुमार ने डीएसडब्ल्यू सेक्शन की सभी गतिविधियों से छात्रों को पूर्ण रूप से परिचित कराया। श्रीमती बनश्री श्रीवास्तव ने लाइब्रेरी से संबंधित विभिन्न जानकारियां साझा की व श्री चंद्रशेखर महथा ने विश्वविद्यालय के विभिन्न क्लब एवं कमेटियों के बारे में सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापिका डॉ नीतू सिंही ने किया एवं स्वागत भाषण डीन प्रोफेसर श्रीधर बी दंडीन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ अमृता सरकार के की। इस अवसर पर डॉ पार्थ पॉल, अमित गुप्ता, डॉ पूजा मिश्रा, डॉ मनोज पांडे, डॉ वीएन लक्ष्मी दुर्गा, डॉ सोहन चैधरी, डॉ अर्चना मौर्य, प्रो आरोही आनंद, डॉ अभिषेक चैहान, डॉ मेघना घोष, प्रो राशि मालपानी, प्रो एल जी हनी सिंह, डॉ संतोष कुमार दास, डॉ प्रियंका पांडे , डॉ सौरभ कुमार, डॉ दीपक प्रसाद, डॉ मनोरमा, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, डॉ भारद्वाज शुक्ल, प्रो अनुषा लाल, प्रो राजीव रंजन, डॉ पिंटू दास, प्रो चंदन कुमार, आकांक्षा कुमारी, अंजना कुमारी सिंह,डिंपल सिंहानिया, किशलय कुमार, सुभाष नारायण शाहदेव, राहुल रंजन, अनुभव अंकित, ऋषि राज जमुआर, दिलीप महतो, आनंद विश्वकर्मा, संतोष द्विवेदी, ओम प्रकाश, तिलकधारी श्रीवास्तव, उत्सव उमंग, आशीष आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *