सरला बिरला विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट के द्वारा इमर्जिंग ट्रेंड्स इन इन्नोवेटिव एंड सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिसेज थीम पर दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का विधिवत शुभारंभ

Jharkhand झारखण्ड देश शिक्षा जगत

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : आज सस्टेनेबल बिजनेस समय की मांग है। पर्यावरणीय परिवर्तन एवं उत्पन्न चुनौतियों के सामना करने के लिए सस्टेनेबल बिजनेस कारगर साबित हो सकता है। ये बातें झारखंड पुलिस की एडीजी और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तदाशा मिश्रा ने कही। दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि गवर्नमेंट ऑफ झारखंड के एडीजी सह स्पेशल सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ होम,आईपीएस श्रीमती तदाशा मिश्रा थी एवम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
नेशनल कांफ्रेंस के कन्वेनर सह फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डीन डॉ संदीप कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप नैशनल कान्फ्रेंस का सोवेनियर का विमोचन किया गया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रथम सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में एचईसी लिमिटेड के प्रोडक्शन एंड मार्केटिंग डायरेक्टर श्री राणा शुभाशीष चक्रवर्ती, सीसीएल के पर्सनल डायरेक्टर श्री एच एन मिश्रा, सेल मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री संजीव कुमार, अदानी पावर लिमिटेड झारखंड के कारपोरेट ऑफिस हेड डॉ अमृतांशु प्रसाद, मेकॉन के चीफ जनरल मैनेजर श्रीमती आशा डब्लू विश्वास, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस इमर्जिंग ट्रेंड्स इनोवेटिव सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिसेज पर अपने अपने विचार साझा किए। कांफ्रेंस के द्वितीय सत्र यानी टेक्निकल सत्र में रिलायंस जिओ के सीईओ श्री सुब्रतो चटर्जी, सीसीएल रांची के फाइनेंस डायरेक्टर श्री संजय सिंह, टेड्क्स कांके के चीफ क्यूरेटर श्री राजीव गुप्ता, टाटा स्टील जमशेदपुर के सीनियर मैनेजर श्री सूर्या पी प्रभाकर, एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री गौरव कुमार, सीआईएल के एक्स चीफ मैनेजर सीएमए ए डी वाधवा, टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के एक्स चीफ एचआरएम श्री प्रवीण कुमार सिन्हा ने अपने विचार साझा किए।
इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में बडी संख्या में झारखंड के विभिन्न स्थानों एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा कालेजों के प्राध्यापक ,शिक्षक ,रिसर्च स्कॉलर, अदानी पावर, मेकॉन लिमिटेड, सीसीएल, सीएमपीडीआई, एमटीआई सेल के नॉमिनेटेड कारपोरेट एग्जीक्यूटिव एंड रिप्रेजेंटेटिव एवं शिक्षाविदों, छात्रों सहित एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के गृह विभाग के स्पेशल सेक्रेट्री एडीजी श्रीमती तदाशा मिश्रा ने इमर्जिंग ट्रेंड्स इन इन्नोवेटिव एंड सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिसेज थीम पर चर्चा करते हुए कहा कि आज सस्टेनेबल बिजनेस समय की मांग है। पर्यावरणीय परिवर्तन एवं उत्पन्न चुनौतियों के सामना करने के लिए सस्टेनेबल बिजनेस कारगर साबित हो सकता है। उन्होंने गांधीजी के विचारों एवं सिद्धांतों की चर्चा करते हुए बिजनेस में एथिक्स पर काफी जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने फैकेल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा इमर्जिंग ट्रेंड्स इन इन्नोवेटिव एंड सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिसेज थीम पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के आयोजन किए जाने की सराहना करते हुए सस्टेनेबल डेवलपमेंट की शुरुआत एवम आवश्यकता की चर्चा की तथा कहा कि हमारे फ्यूचर जनरेशन के हितों को ध्यान में रखकर सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिस अपनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कोरोना काल में उत्पन्न विभीषिका एवं खासकर मेडिकल सेक्टर में रेमदेसीविर एवं डोलो जैसे महत्वपूर्ण दवाओं के कालाबाजारी की चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बिजनेस एथिक्स के लिए न केवल खतरनाक है अपितु मानव समुदाय के लिए अमानवीय कृत्य है।

विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने सरला बिरला विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार किए जाने की प्रशंसा करते हुए आयोजन समिति एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है। ओवरऑल कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीतू सिंही ने किया तथा वोट ऑफ थैंक्स की औपचारिकता डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की एचओडी डॉ पूजा मिश्रा के द्वारा पूरी की गई। इस अवसर पर डॉ नीलिमा पाठक, प्रो एस एस बी दंडिन, श्री हरी बाबू शुक्ला, डॉ सुबानी बाड़ा, प्रो राधा माधव झा, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, श्री अजय कुमार, श्री प्रवीन कुमार, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, प्रो अमित गुप्ता, प्रो राहुल वत्स, प्रो करण प्रताप सिंह, प्रो आरोही आनंद , प्रो एल जी हनी सिंह, डॉ सौरभ कुमार, प्रो अनिर्बन बिस्वास, प्रो राशि मालपानी, प्रो अनुषा लाल, डॉ प्रियंका पाण्डेय, डॉ भारद्वाज शुक्ला, डॉ मेघना घोष, डॉ अभिषेक चौहान, डॉ मनोज पाण्डेय, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, जितेंद्र गुप्ता, सुभाष नारायण शाहदेव, राहुल रंजन, अनुभव अंकित, श्रेय भारती, आकांक्षा कुमारी, हेमंत कुमार ठाकुर, किसलय कुमार, नेहा नूपुर, जयश्री, डिम्पल सिंहानिया, मनीषा अग्रवाल, संतोष द्विवेदी दिलीप महतो, ओम प्रकाश, आनन्द, उत्सव, आशीष आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *