सरला बिरला विश्वविद्यालय में प्रिवेंशन ऑफ़ कैंसर डिजीज पर सेमिनार’हुआ आयोजित, प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योरः- डॉ. सुबानी बाड़ा

Jharkhand झारखण्ड देश शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योर। हमें बीमारियों के होने से पहले ही उसके बारे में सजग होना चाहिए। ये बातें डा. सुबानी बाड़ा ने कैंसर पर अपने व्याख्यान के दौरान कहें। सरला बिरला विश्वविद्यालय की यूनिट महादेवी बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी के द्वारा “प्रिवेंशन ऑफ़ कैंसर डिजीज“ टॉपिक पर विवि के सेमिनार हॉल में एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। प्रिवेंशन ऑफ़ कैंसर डिजीज प्रकरण पर अब्दुल रजाक अंसारी कैंसर इंस्टीट्यूट, रांची के ऑंकोलॉजिस्ट एचसीजी क्यूरी एमडी डॉ सतीश शर्मा ने विस्तृत जानकारियां साझा करते हुए कैंसर के कारण, निवारण, चुनौतियां, उसके लक्षण तथा उपचार के विभिन्न पहलुओं पर सविस्तार प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कैंसर कोई लाईलाज बीमारी नहीं है। यदि समय रहते इसके लक्षण को समझते ही सही उपचार किया जाए तो यह शत-प्रतिशत ठीक हो सकता है। उन्होंने कहा कि गुटखा, अल्कोहल, पुअर हाइजीन एंड सेक्सुअल हैबिट्स, बैड लाइफस्टाइल, इन्वायरमेंटल पोलूशन इत्यादि कैंसर के कारक हैं। उन्होंने नर्सिंग के छात्र छात्राओं को कैंसर के कारण, लक्षण तथा बचाव से संबंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स भी प्रदान किए।

सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने नर्सिंग के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सा जगत में नर्सिंग स्टाफ का काफी महत्व होता है। वे फिजिकल के साथ-साथ इमोशनल रूप से भी पीड़ितों का सपोर्ट करते हैं। उन्होने टार्गेट थेरेपी के बारे में जानकारी साझा की।

इस अवसर पर नर्सिंग के फैकल्टी और छात्र छात्राओं ने कैंसर की बीमारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न भी पूछे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। नर्सिंग के ट्यूटर प्रफुल्ल बारजो ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन किया। तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता नर्सिंग की वाइस प्रिंसिपल मृणल श्वेता के द्वारा पुरी की गई। इस अवसर पर डॉ देवाशीष राय, कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह, डॉ नीलिमा पाठक, डॉ सुबानी बाड़ा, आशुतोष द्विवेदी, प्रो श्रीधर बी दंडिन, डॉ संदीप कुमार, हरी बाबू शुक्ला, डॉ राधा माधव झा, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, डॉ मनोज कुमार पांडे, प्रो राजीव रंजन, डॉ भारद्वाज शुक्ल, अनुभव अंकित सहित नर्सिंग के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। यह जानकारी सरला बिरला विश्वविद्यालय के कार्मिक और प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार ने दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *