मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : सरला बिरला विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग, पब्लिक हेल्थ एंड क्लिनिकल टेक्नोलॉजी द्वारा विवेकानंद सभागार में “इंट्रोडक्शन टू यूरोलॉजी, इंटरेस्टिंग डिजीज, केस सिनेरियो, इंटरएक्टिव सेशन“ शीर्षक पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।सत्र के प्रख्यात वक्ता जाने-माने यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रेम कुमार, एमबीबीएस, एमएस (सर्जरी), डीएनबी (सर्जरी), डीएनबी (यूरोलॉजी), रांची ने उक्त शीर्षक पर अपना व्याख्यान देकर छात्रों, प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों को यूरोलॉजी के बारे में जागरूक किया।
अपने व्याख्यान में उन्होंने यूरोलॉजी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए प्रोस्टेट कैंसर, किडनी कैंसर, ब्लाडर कैंसर सहित विभिन्न यूरोलॉजिकल बीमारियों के लक्षण, कारण, प्रकार ,प्रबंधन एवं उसके रोकथाम के बारे में कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस अवसर पर उन्होंने न केवल अपना व्याख्यान दिया बल्कि प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों एवम प्राध्यापकों के विभिन्न प्रश्नों के बड़े ही रोचक एवं सरल तरीके से जवाब देकर कई व्यवहारिक एवं उपयोगी जानकारियां साझा की। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने मुख्य वक्ता का स्वागत अभिभाषण करते हुए विषय प्रवेश किया एवं उन्होंने अपने काम के साथ साथ उत्तम स्वास्थ्य के लिए दैनिक दिनचर्या में सामान्य व्यवहारिक चीजों को अपनाए जाने की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ नीतू सिंघी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता नर्सिंग के कोऑर्डिनेटर एवं एडमिनिस्ट्रेटर आशुतोष द्विवेदी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, डॉ संदीप कुमार, प्रो एसबी दांडीन, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, डॉ राधा माधव झा, हरी बाबू शुक्ला, डॉ अरविंद भंडारी, डॉ विश्वरूप सामंता, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, प्रो अमित गुप्ता, मीनल श्वेता, डॉ विद्या झा, डॉ राशि मालपानी, डॉ भारद्वाज शुक्ल, चंद्रशेखर महथा, ऋषि राज जमुआर, प्रशांत जमुआर, राहुल रंजन, आदित्य रंजन, उमंग आशीष सहित सभी पदाधिकारी प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
