सरला बिरला विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब-शटरबग्स के द्वारा थ्रू द लेंस- फ्लोरिंग द ब्यूटी ऑफ लाइफ थीम पर फोटोग्राफी एग्जिबिशन का आयोजन

Jharkhand झारखण्ड देश शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति

मुखर संवादके लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची :- झारखंड की प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय सरला बिरला विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब-शटरबग्स के द्वारा थ्रू द लेंस- फ्लोरिंग द ब्यूटी ऑफ लाइफ थीम पर फोटोग्राफी एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। इस एग्जीबिशन में छात्रों ने वर्षा ऋतु, नवरात्रि, दीपावली, छठ पूजा, प्राकृतिक सौंदर्य, परिसर के विभिन्न विभागों से सम्बन्धित छायाचित्रों का प्रदर्शन प्रदर्शनी लगाकर किया गया और छात्रों द्वारा स्वनिर्मित वीडियोग्राफी को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित कर अपनी भावनाओं एवं प्रतिभाओं को भी प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में शामिल रहे छात्रों एवं आयोजन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में फोटोग्राफी के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। दिन प्रतिदिन फोटोग्राफर की डिमांड बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक फोटोग्राफर अपने छायाचित्र के माध्यम से न केवल उसे संरक्षित करता है बल्कि इतिहास को भी संजोए रखने में भी अपनी भूमिका निभाता है।उन्होंने कहा कि आगामी जून महीने में परिसर में संपन्न होने वाले चित्रपट झारखंड फिल्म महोत्सव में फोटोग्राफी क्लब के द्वारा अधिक से अधिक सहभागी बनने एवं महत्वपूर्ण विषयों पर फिल्म बनाए जाने की भी बात कही। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने फोटोग्राफी क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कि शरीर की बाहरी सुंदरता से ज्यादा शरीर के आंतरिक मन की सुंदरता का काफी महत्व है। मन की सुंदरता विचारों की स्वच्छता एवं संस्कारों से दिखती हैं। शटरबग्स क्लब के कोऑर्डिनेटर श्री चंद्रशेखर महथा ने अतिथि स्वागत एवं विषय प्रवेश कराते हुए शटरबग्स के उद्देश्यों, वर्षभर संपन्न हुए कार्यक्रमों की चर्चा की।एग्जीबिशन में साल भर फोटोग्राफी क्लब के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक, कुलसचिव डॉ विजय कुमार सिंह एवं संकायाध्यक्षों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन बीकॉम सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा मानसी सिंह एवं बीकॉम फोर्थ सेम की छात्रा अनम अख्तर के द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता बीए इकॉमिक्स के छात्र दिनकर्ष आलम ने पूरा किया। फोटोग्राफी एग्जिबिशन के सफल आयोजन में निखिल कुमार, सत्यम चौधरी, अभय कुमार, अजूबा नाग, पियूष करमाकर, आशीष यादव, अक्षांश एक्का, मानसी सिंह एवं अनम अख्तर आदि की सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक, कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह, डॉ संदीप कुमार, प्रो एसबी दंडीन, डॉ सुबानी बाड़ा, प्रो अमित गुप्ता, डॉ भारद्वाज शुक्ल, डॉ आरोही आनंद, सुभाष नारायण शाहदेव सहित विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *