सरला बिरला विश्वविद्यालय में भारत के अंतरर्राष्ट्रीय संबंध एवं प्रबंधन विषय पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

Jharkhand झारखण्ड शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांचीः सरला बिरला विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में आज भारत के संदर्भ में अंतरर्राष्ट्रीय संबंध एवं प्रबंधन विषय पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। इसमें नालंदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हिस्टोरिकल स्टडीज के प्रो. राजीव रंजन चतुर्वेदी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए प्रो. चतुर्वेदी ने देशों के बीच आपसी संबंधों की उपयोगिता और इसके विभिन्न आयामों की चर्चा की। ऐसे संबंधों से होनेवाले दीर्घकालीन सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक और नवीन अन्वेषणों को उन्होंने आवश्यक बताया। आपसी टकराव को टालने वाले संबंधों को उन्होंने वैश्विक बेहतरी के लिए भी जरूरी करार दिया।

भारत की विदेश नीति पर बोलते हुए उन्होंने हालिया विदेश नीति को सही मार्ग पर अग्रसर करार दिया। इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने इस एक्सपर्ट टॉक के आयोजन की सराहना की। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि ऐसे आयोजन शिक्षकों के साथ ही विद्यार्थियों के लिए भी शिक्षाप्रद साबित होंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरोही आनंद और धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. एलजी हनी सिंह ने दिया। इस अवसर पर डॉ. संदीप , डॉ. अशोक अस्थाना, डॉ. गौतम तांती समेत विवि के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री विजय कुमार दलान और मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी माननीय डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *