सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के बीच एक समझौता ज्ञापन हुआ, दोनों विश्वविद्यालय के छात्र होंगें लाभान्वित

Jharkhand झारखण्ड देश बिहार शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के बीच आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर एसबीयू के डायरेक्टर जनरल माननीय प्रो. गोपाल पाठक और एकेयू पटना के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने हस्ताक्षर किया। एमओयू में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शोध, परामर्श और शैक्षणिक आदान- प्रदान के बिंदु सम्मिलित हैं। इस अवसर पर एकेयू विवि परिसर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से विवि के कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह भी सम्मिलित हुए। इस एमओयू से दोनों विवि के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही दोनों विवि के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए इस एमओयू पर एसबीयू के कुलाधिपति बिजय कुमार दलान, डॉ. प्रदीप वर्मा और प्रभारी कुलपति प्रो. एस. बी. डांडिन ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *