सरला बिरला विश्वविद्यालय और एनआईएसएम के बीच हुआ एमओयू, वित्तीय बाजार में करियर बनाने को उत्सुक विद्यार्थी होंगें लाभान्वित

Jharkhand झारखण्ड देश शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची:सरला बिरला विश्वविद्यालय सफलता के एक के बाद एक सीढ़ियां लगातार चढ़ते जा रहा है। विद्याार्थियों के लिये विश्वविद्यालय की ओर से लगातार प्रयत्न किये जा रहे हैं। सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक और एनआईएसएम के जीएम डॉ. संजीव बजाज ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। समझौते के अंतर्गत वित्तीय बाजार में करियर बनाने को उत्सुक विवि के स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थी बड़े पैमाने पर लाभान्वित होंगे। सेबी द्वारा स्थापित इस संस्थान से सफलतापूर्वक कोर्स उत्तीर्ण कर विद्यार्थी रोज़गार के अलावा स्वरोजगार के क्षेत्र में भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम से एसबीयू के शिक्षकों को भी वित्तीय बाजार के विषय में नवीनतम और अद्यतन जानकारियां मुहैया करवायी जायेगी। विवि परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में विवि के कुलपति (प्रभार) श्रीधर डांडीन समेत शिक्षकगण एवं अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस एमओयू पर एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और माननीय सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *