
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: सरला बिरला विश्वविद्याल के छात्र अब अमेरिका के प्रसि- विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सुविधा का लाभ रांची में पढ़ाई करने के दौरान भी ले सकेंगे। सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय, फिलाडेल्फिया, अमेरिका के बीच शैक्षणिक सहयोग पर सहमति बनी है। इस आशय से संबंधित मुंबई में हुई बैठक में एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक और पेंसिल्वेनिया विवि की ओर से विवि के इंजीनियरिंग विभाग के डीन एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। आइवी लीग में शामिल पेंसिल्वेनिया विवि अपनी अकादमिक उत्कृष्टता, चुनिंदा प्रवेश प्रक्रिया एवं जीवंत परिसर के लिए मशहूर रहा है। आइवी लीग विश्वविद्यालयों को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिस्पर्धी विश्वविद्यालयों में माना जाता है। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए शैक्षणिक सहयोग पर एसबीयू के माननीय कुलाधिपति बिजय कुमार दलान, सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा, कुलपति डॉ. सी. जगनाथन सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
