सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्र को मिला 12 लाख का पैकेज, बहुराष्ट्रीय कंपनी एक्सेंचर में 28 छात्रों को मिली नौकरी

Jharkhand झारखण्ड देश राजनीति शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: झारखंड के निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों में प्लेसमेंट को लेकर सरला बिरला विश्वविद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान स्थापित करने का काम कर रहा है। विश्वविद्यालय के छात्र दिन रात मेहनत करने के साथ बेहतर भविष्य भी बनाने में अव्वल साबित हो रहे हैं। इस वर्ष भी प्लेंसमेंट के क्षेत्र में सरला बिरला विश्वविद्यालय की ओर से बेहतर प्रयास करने में सफलता पायी गयी है। सरला बिरला विश्वविद्यालय के बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (2018-22) के छात्र फरहान अहमद को बहुराष्ट्रीय कंपनी बर्कलेज ने इस वर्ष 12 लाख का पैकेज ऑफर किया है। वैश्विक स्तर पर वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी बर्कलेज 50 से अधिक देशों में कार्यरत है। फरहान फिलहाल कंपनी के पुणे स्थित ऑफिस में कार्यरत हैं। इसके अलावा परामर्श/आईटी सेवा सेवा प्रदान करने वाली कंपनी एक्सेंचर में भी इस वर्ष एसबीयू के 28 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है।

सरला बिरला विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के डीन हरिबाबू शुक्ला ने बताया कि देश-विदेश की कई कंपनियों की प्लेसमेंट प्रक्रिया में एसबीयू के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं और इसके आशाजनक नतीजे प्राप्त हो रहे हैं। इससे विवि के छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों में भी खुशी की लहर है।
इस अवसर पर विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *