
रिपेार्ट- चन्द्रमणि वैद्य
सरायकेला: सरायकेला जिला के गम्हरिया क्षेत्र में मौजूद टोयोटा कंपनी के बेबको टोयोटा कार डीलरशिप में एक नई गाड़ी टोयोटा ग्लांजा का आज पहली बार लांच किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद बेबको टोयोटा के मालिक कृष्णा भोलाटिया एवं महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि यह कार वर्तमान समय मैं मौजूद किसी भी अन्य दूसरी गाड़ी के मुकाबले काफी बेहतर है जहां यह गाड़ी भारत स्टेज 6 के नियमों का पालन कर रही है वही गाड़ी में 5 स्पीड गेयर और सीबीटी उपलब्ध है जो 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। गाड़ी में डी आर एल के साथ एलइडी प्रोजेक्टर हेड लैम्प एवं बहुत ही खूबसूरत एलईडी रियल कंबीनेशन की लैंप गाइड लगी हुई है या गाड़ी पराबैगनी किरणों से सुरक्षित रखने वाले शीशों से लैस है।
