साइबर ठगी में शामिल है पूरा परिवार, पिता-पुत्र हुए गिरफ्तार

अपराध झारखण्ड

जामताड़ा: साइबर ठगी के लिये पूरे देश में बदनाम जामताड़ा जिला का नारायणपुर को सभी जानते हैं। जामताड़ा जिले में साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है है जिसमें परिवार के सभी लोग ही साइबर अपराध से जुड़े हुए हैं। साइबर थाना प्रभारी एसके चैधरी के नेतृत्व में पतरोडीह गांव में हुई छापामारी के क्रम में गिरफ्तार दोनों साइबर आरोपित से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। जेल भेजे गए दोनों आरोपित पिता-पुत्र है। साइबर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के पतारोडीह निवासी दाउद मियां समेत उसके तीन पुत्र साइबर अपराध का काम कर दूसरे के बैंक खाता से लाखों रुपये उड़ा चुका है। वर्तमान समय में भी राशि उड़ने का काम कर रहा है। इसको लेकर जामताड़ा साइबर पुलिस पिछले दस दिनों से पतरोडीह गांव में घात लगाए थी, पर वे पकड़ में नहीं आ रहे थे। मंगलवार को सटीक सूचना मिली की तीनों पिता पुत्र के साथ घर में ही हैं। छापामारी के क्रम में दाउद मियां के दो पुत्र क्रमशरू हलीम अंसारी व कलीम अंसारी भागने में सफल रहा, जबकि दाउद मियां व उसके पूत्र कलीम मियां पुलिस के हत्थे चढ़ा। दाउद मियां समेत तीन पुत्र पर साइबर अपराध का मामला दर्ज कर गिरफ्तार पिता पुत्र को बुधवार को जेल भेजा गया, जबकि दो नामजद पुत्र की तलाश पुलिस कर रही है। छापामरी के क्रम में दाउद मियां के घर से एक स्कॉपियो, एक अपाची बाइक, विभिन्न बैंक का चार फर्जी एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल व फर्जी सीम, कई बैंक का खाता बरामद हुआ है। साइबर पुलिस दोनों फरार आरोपित को दबोचने में जुटी है। जब्त एटीएम कार्ड, बैंक खाता, फर्जी सिम की जांच की जा रही है। झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में साइबर अपराध के जरिये साइबर ठगी का मामला सामने आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *