साहिबगंज के दाहू यादव ने मीडिया पर ईडी के वारंट को लेकर अफवाह फैलाने का लगाया आरोप, साहेबगंज के जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुनील यादव की राजनीतिक छवि खराब करने का प्रयास

Jharkhand अपराध झारखण्ड देश राजनीति

मुखर संवाद के लिये ब्यूरो रिपोर्ट
राचीं / साहेबगंज : साहेबगंज के व्यवसायी राजेश यादव उर्फ दाहू यादव ने कुछ मीडिया हाउस और मीडिया कर्मियों पर दुराग्रह से ग्रसित होकर झूठी खबरें प्रकाशित और प्रसारित करने का आरोप लगाया है। दाहू यादव की ओर से कहा गया है कि मीडिया के कुछ लोग मेरे व्यवसायी प्रतिद्वंदियों से प्रभावित होकर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार करने की साजिश लागातार कर रहे हैं। राजेश यादव उर्फ दाहू यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि ईडी ने उसे अपना पक्ष रखने के लिए समन किया था। ईडी के समन पर उसने गत 14 अक्टूबर को ही अपना पक्ष रख दिया है। दाहू यादव का आरोप है कि कुछ न्यूज चैनल और कुछ मीडिरू अफवाह फैला रहे हैं कि वह फरार है और उसके खिलाफ ईडी ने गैर जमानती वारंट निर्गत कराया है। दाहू ने यह भी कहा है कि उसके भाई सुनील यादव की छवि को भी खराब करने की कोशिश की जा रही है। ईडी ने पंकज मिश्रा, दाहू यादव और अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर सबसे पहले आठ जुलाई को साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में छापेमारी की थी। दाहु यादव ने मुखर संवाद को प्रेस विज्ञप्ति के जरिये बताया है कि ईडी ने उनको अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। जिसके बाद बीते 14 अक्टूबर को मैंने अपना पक्ष रख दिया। इसके बावजूद मीडिया और सोशल मीडिया में फरार होने की अफवाह फैलाई जा रही है। जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। यह बयान राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के नाम के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। जारी बयान में फरार होने की बात को पूरी तरह से नकारते हुए कहा गया है कि उन्होंने 14 अक्टूबर को ही अपना पक्ष ईडी के समक्ष रख दिया है। इसके बावजूद फरार होन की अफवाह फैलाना पूरी तरह से गलत और दुर्भावना से प्रेरित है। उन्होंने मीडिया व सोशल मीडिया में फरार होने की बात कहने वालों से अनुरोध किया है कि अफवाह और दुष्प्रचार न फैलाएं। कोई गैर जमानतीय वारंट निर्गत नहीं किया गया है। अगर किसी के पास गैर जमानतीय वांरट मेरे नाम से है तो मुझे उपलब्ध कराने की कृपा करें।

दाहू यादव के नाम से जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया है कि मेरे भाई सुनील यादव एक जनप्रतिनिधि हैं। वे साहेबगंज जिला के जिला परिषद् उपाध्यक्ष है। कुछ मिडियाकर्मी मेरे भाई की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे सभी मिडियाकर्मी से उन्होंने अनुरोध किया है कि जब तक कोई प्रमाण न मिले, तब तक छवि धूमिल करने का प्रयास न करें। ईडी ने अवैध खनन मामले में अपनी तफ्तीश के दौरान मिले कई महत्वपूर्ण सबूतों के आधार पर दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवाया है। 22 अक्टूबर को ये खबर मीडिया में प्रसारित की गयी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि ये दोनों फरार हैं। कई बार पूछताछ के लिए समन भेजा गया, दोनों के परिजनों को भी सूचित किया गया। आखिरकार ईडी ने रांची स्थित विशेष अदालत में गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करने की अपील दायर की।

ईडी के आवेदन को स्वीकार करते हुए दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट वारंट जारी कर दिया है। जबकि, दाहू यादव के नाम से जारी किए गए बयान में इस बात का खंडन किया गया है। दाहू यादव के खिलाफ व्यावसायिक प्रतिद्वंदी इस साजिश में मीडिया का भी साथ ले रहे हैं और बिना तथ्य के मीडिया में भा्रमक और निराधार समाचार प्रकाशित और प्रसारित हो रहे हैं जिसे लेकर दाहू यादव और उनके भाई साहेबंगज के जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि उनको राजनीतिक लाभ के साथ- साथ व्यावसायिक लाभ भी मिल सकें। सूत्रों के अनुसार, ऐसे मीडियाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी संकेत फिलहाल मिल रहे हैं। वहीं बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी भी इस मामले में कूद चुके हैं। पिछले कुछ महीने पहले दाहू यादव के व्यावसायिक प्रतिद्वंदी मुंगेरी यादव के जहाज पर उनको साहेबंगज में देखा भी जा चुका है। ऐसे में मामला राजनीतिक के साथ साथ व्यासायिक भी दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *