साहेबगंज के उधवा के राधानगर में अग्निकांड पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव ने किया वितरण,प्रशासन की उदासीनता पर जताई नाराज़गी

Jharkhand झारखण्ड देश राजनीति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-

उधवा, साहेबगंज:- साहेबगंज के उधवा के राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर हाई स्कूल चौक के समीप बीते सोमवार को हुई भीषण आगलगी की घटना के पीड़ित परिवारों से भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और अपने निजी कोष से राहत सामग्री का वितरण किया। श्री यादव ने अग्निपीड़ित जयंत मंडल, सनातन मंडल, अरविंद मंडल एवं नीमचंद मंडल के परिवारों को कंबल, तिरपाल, कपड़े, चूड़ा, मुढ़ी एवं एक-एक बोरी चावल प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और हरसंभव मदद का प्रयास करेंगे। भाजपा नेता ने मौके पर प्रशासनिक निष्क्रियता पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद अब तक कोई सरकारी सहायता नहीं दी गई है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए और उन्हें आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि वे पुनः अपने जीवन को संवार सकें। इसके अलावा उन्होंने बेगमगंज के ख़ुटहरी टोला में भी दो अग्निपीड़ित परिवार को राशन इत्यादि मुहैया कराया।

विगत सोमवार को राधानगर गांव में खाना बनाने के दौरान भीषण आगलगी की घटना हुई थी जिसमें देखते ही देखते आग ने चार घरों को अपने आगोश में ले लिया एवं उसमें रखे अनाज, कपड़े एवं अन्य समान जलकर राख हो गया था। मौके पर श्रीधर मुखिया तमाल मंडल, पवन सिंह,दब्बू अग्रवाल, बिश्वजीत मंडल,कृष्णा शर्मा,संदीप घोष,सिद्धार्थ मंडल सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *