
कोडरमा से लौटकर अशोक कुमार
कोडरमाः कहते हैं कि मुसीबत आती है तो सभी तरफ से आती है । यह कहावत झारखंड राजद के उपर फिट बैठ रही है। राजद के कोडरमा से पहले के प्रत्याशी सुभाष यादव के बाद अब दूसरे प्रत्याशी अमिताभ चैधरी पर भी नामांकन रद्द होने की संभावना बरकरार है और अनिश्चितता का माहौल दिखायी दे रहा है। कोडरमा से राजद के दूसरे प्रत्याशी अमिताभ चैधरी के नामांकन को लेकर कोडरमा के निर्वाची कार्यालय में मंगलवार को भाजपा और राजद समर्थकों के बीच काफी नोंकझोंक हुई। भाजपा के लोग राजद के वैकल्पिक प्रत्याशी के तौर पर अमिताभ चैधरी का नामांकन रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इनका आरोप है कि एक ही दिन 5 नवंबर को दोनों प्रत्याशी सुभाष यादव व अमिताभ चैधरी का सिंबल अलॉट किया गया है। भाजपा के लोग राजद के दूसरे प्रत्याशी अमिताभ चैधरी के सिंबल को फर्जी बता रहे हैं। कोडरमा के निर्वाची पदाधिकारी बीके वर्मा ने हंगामे के बाद अमिताभ चैधरी पर फैसले को सुरक्षित रख लिया है। आयोग से मंतव्य लेने के बाद इन पर फैसला बुधवार को 11 बजे तक किया जाएगा। ज्ञात हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से सुभाष यादव और अमिताभ चैधरी दोनों को एक ही तिथि में सिंबल जारी किया गया है। फॉर्म बी में सुभाष यादव को पहले प्रत्याशी और अमिताभ चैधरी को वैकल्पिक प्रत्याशी के रूप में दर्शाया गया है। अब राजद का पक्ष और चुनाव आयोग का निर्णय ही तय करेगा कि कोडरमा में राजद की किश्मत का फैसला क्या होगा ?
