मुम्बई से भारती यादव की रिपोर्टः-
मुम्बई: बिहार, झज्ञरखंड और उत्तरप्रदेश में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की जा रही है लेकिन फिलहाल जो रिपोर्टंस आ रहे हैं उससे उनकी आत्महत्या की ओर केस जाता हुआ नजर आ रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रंेड रिया चक्रवर्ती भी इस मामले में बढ़ा कारण नजर आ रही है। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच को एक महीने से ज्यादा हो गया है। 35 लोगों से पूछताछ के बावजूद पुलिस इसके असली वजह तक नहीं पहुंच पाई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पुलिस सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ट्रांजैक्शंस की जांच कर रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस मामले में फिल्म मेकर करन जौहर से पूछताछ की संभावना नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जांच में सबूत मिले हैं कि रिया सुशांत के पैसे खर्च कर रही थीं। पुलिस ये पता लगा रही है कि उन्होंने कितने पैसे खर्च किए। यह भी कहा जा रहा है कि अब तक जिन लोगों से पूछताछ हुई है, उनमें से किसी ने भी करन के खिलाफ बयान नहीं दिया है। सुशांत की मौत के बाद से ही करन लगातार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं। मुखर संवाद की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की बहन मीतू को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। पुलिस उनसे सुशांत की पर्सनल लाइफ, खासकर रिया चक्रवर्ती के साथ रिश्ते के बारे में जानना चाहती है। सुशांत के डिप्रेशन का इलाज करने वाले डॉक्टर को भी पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।कुक नीरज उन लोगों में से हैं, जिनसे पुलिस ने सबसे पहले पूछताछ की थी। पुलिस दोबारा बयान लेकर यह समझना चाहती है कि सुशांत के सुसाइड से पहले क्या हुआ था।सुशांत के फैन्स, परिवार, दोस्त, भाजपा सांसद रूपा गांगुली और एक्टर शेखर सुमन के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी यही मांग उठाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दखल की मांग की है। स्वामी ने कहा है कि इंडस्ट्री के कई बड़े लोग इस मामले में प्रेशर बनाने के लिए दुबई के डॉन के संपर्क में हैं। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में यह साफ हो चुका है कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई थी। बताया जा रहा है कि वे डिप्रेशन में थे। लेकिन, डिप्रेशन की असली वजह क्या थी? इसका जवाब अभी तक बाकी है।
