
पटना: सुशासन बाबू के कुशासन में अपराधिरयों के हौसले बुलंद हैं तो सुशासन बाबू की पुलिस भीगी बिल्ली बनकर केवल तमाशा देख रही है। पूरे बिहार में अपराधियों का तांडव सिंर चढ़कर बोल रहा है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि किसी को कानून का डर तक नहीं है। अपराधी बिहार के अन्य जिलों में बेकाबू तो हैं ही अब राजधानी पटना में दिनदहाड़े अपराध का तांडव मचा रहे हैं। अपराधियों ने एक अधेड़ महिला व्यवसायी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद भागते अपराधियों में एक को मृतक महिला की बहु ने पकड़ लिया, लेकिन अन्य लोगों का साथ नहीं मिलने के कारण वह गिरफ्त से निकल भागा। घटना पटना के पुनपुन में थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई।
जानकारी के अनुसार अपनी किराना दुकान में बैठी 55 वर्षीय महिला राजकुमारी देवी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देकर बाइक से भाग रहे एक अपराधी को राजकुमारी देवी की बहू जूली देवी ने पकड़ लिया। लेकिन अपराधी ने उसे पिस्टल का भय दिखा व धक्का देकर गिरा दिया तथा वहां से फरार हो गया। इस बीच जूली को किसी अन्यका साथ नहीं मिला। घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी और भय का माहौल बन गया। लोगों के विरोध कर शव को ले जाने से रोक दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना से 10 मिनट पहले एक केस का अनुसंधान करने पहुंचे डीएसपी के जाने के तुरंत बाद घटना हो गयी और अपराधी आराम से निकल भागे। उन्हें पकड़ने का जहमत न तो थाने मे मौजूद पुलिस ने उठाई, न ही एनएच पर गश्त कर रही पुलिस। विदित हो कि राजकुमारी देवी के पति रामकिशुन सिंह की कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया था। महिला पुनपुन नदी घाट के पास अपना मकान बना परिवार के संग ही रहती थी। उसी मकान मे उसकी परचून दुकान है। बहू जूली देवी ने बताया कि लाल रंग की बाइक पर सवार युवक वहां पहुंचा और दुकान मे बैठी उसकी सास से सिगरेट मांगी। सिगरेट लेने के बाद युवक ने सौ का नोट दिया और जाने लगा। युवक दोबारा दुकान पर पहुंचा, कमर से पिस्तौल निकाल महिला की कनपटी मे सटा गोली मार दी।
सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना का कारण जमीन का विवाद है। घटना मे शामिल अपराधियों की शिनाख्त हो गयी है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। नीतिश कुमार भले ही पुलिस के काम करने का बयान जारी करें लेकिन आनेवाले चुनाव में जनता जरूर उनसे सवाल करेगी।
