मुखंर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : पत्रकार कला मंच के द्वारा नाटक सैंया भए कोतवाल का मंचन सीएमपीडीआई के मयूरी प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। मंच ने यह नाटक आदिम जनजाति सेवा मंडल के सहायतार्थ किया । नाटक का निर्देशन और संगीत निर्देशन निर्देशन निलय सिंह ने किया। हास्य और व्यंग से भरपूर इस नाटक में समसामयिक घटनाओं का समावेश बहुत ही चुटीले अंदाज में किया गया साथ ही संगीत में भी मराठी के साथ-साथ नागपुरी झलक भी देखने को मिली। नाटक में हवलदार की मुख्य भूमिका राज सिंह ने निभाई और अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया वहीं कोतवाल और सिपाही की भूमिका में संदीप नाग और परवेज़ कुरैशी ने लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।
राजा की भूमिका में एसआरपी मुकेश और प्रधान की भूमिका में जय शंकर कुमार खूब जंचे। मैनावती के भूमिका में स्वस्तिका शर्मा ने अपने अभिनय और नृत्य से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं सख्या की संक्षिप्त भूमिका में विनय मुर्मू ने वाहवाही लूटी। कोरस में संतोष मृदुला, शिवांग, बसंत और शर्मिष्ठा थी। सह निर्देशन संतोष मृदुला और अमित दास ने किया पार्श्वगायक निलेश सिंह और छंदोंश्री, ढोलक पर जाहिद खान, कॉस्टयूम संजय लाल और संदीप नाग, रूप सज्जा प्रदीप बोस और संजय सिंह, मंच सामग्री परवेज कुरेशी, मंच सज्जा शिवांग, प्रकाश प्रदीप बोस, ध्वनि शिव साउंड, प्रचार एसआरपी मुकेश और प्रबंधन अमित दास अक्षय तिवारी संजय सिंह और रॉबिन छावड़ा का रहा। इस मंचन के प्रायोजक वासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन और सिटीजंस फाउंडेशन रहे जबकि सीएमपीडीआई ,हॉट लिप्स, रांची प्रेस क्लब और देशप्रिय क्लब का विशेष आभार रहा। मंचन में सुप्रियो भट्टाचार्य, डॉ अजिता भट्टाचार्य, डॉ कमल बोस , राजीव चटर्जी, कुमार राजा, उत्तम यादव समेत कई लोग मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन मंच के अध्यक्ष अमित दास ने किया
