
गढ़वा से संजय यादव की रिपोर्टः-
गढ़वा: झारखंड के गढ़वा से सुबह-सुबह बुरी खबर आयी जब गढ़वा में सोन नदी में नहाने गये सात युवकों के डूबने की खबर लोगों को मिली। शनिवार की सुबह-सुबह 7 युवक सोन नदी में डूब गये. इनमें से 5 युवकों के शव निकाल लिये गये हैं, जबकि दो अन्य के शवों की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। सुबह-सुबह एक साथ आधा दर्जन से अधिक युवकों के डूब जाने की खबरमिलते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गयी.घटना के बाद से गांव में चीत्कार मचा है. लापता और मृत युवकों के परिजन दहाड़ मार कर रो रहे हैं. घटना गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र के डुमरसोत घाट की है. जहां शनिवार सुबह सोन नदी में नहाने गए सात युवक सोन नदी के गहरे पानी में डूब गए. उनके कपड़े किनारे पर पड़े मिले। घटना झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के डूमरसोता गांव के पास हुई. यहां सोन नदी में नहाने गये सात युवक डूब गये. कांडी बीडीओ के नेतृत्व में राहत टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है. दो शवों की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है। उधर इस घटना के बाद से पूरे गांव में चीत्कार मचा हुआ है. स्थानीय गोताखोरों के द्वारा उनकी खोजबीन की जा रही है. मृत युवकों की पहचान की जा रही है. लॉकडाउन के कारण कोई काम नहीं रहने के कारण सभी युवक सोन नदी में नहाने गए थे.गढ़वा की उपायुक्त हर्ष मंगला ने बताया कि सुबह छह बजे डूमरसोता गांव के आठ युवक बगल में सोन नदी में नहाने गये थे. नदी पार होने के दौरान सात युवक नदी के गहरे पानी में चले गये. एक युवक नदी के बाहर निकलने में सफल रहा. उसने गांव जाकरलोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. गांव के अनुभवी लोगों को शव ढूढ़ने में लगाया गया. आसपास से भी गोताखोरों को बुलाया गया. सभी ने मिलकर शव ढूढ़ना शुरू कर दिया. डीसी ने कहा है कि प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं और हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।
