सौरव तिवारी के मामले में भाजपा नेता ने पार्टी की करायी फजीहत,मुख्यमंत्री की फटकार के बाद नेताजी गये ईलाज कराने

Jharkhand झारखण्ड देश

रांची: भाजपा में इन दिनों पार्टी के अंदर प्रमुख और चर्चित हस्तियों को शामिल कराने की होड़ लगी हुई है। सभी नेता दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराकर मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष लख्मण गिलुवा की वाहवाही बटोरने में लगे हुए हैं। भाजपा के एक नेता ने भारतीय क्रिकेटर सौरव तिवारी को शामिल कराने के लिये खुद बड़ी पैरवी लगाकर अपना गुडबुक ठीक करने में लगे हुए हैं। भाजपा के एक नेता ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष अपना सीआर ठीक कराने के लिये ताबड़तोड़ ढ़ंग से यह प्रचारित कराने में भी सफल रहे कि शनिवार को विधानसभा कोर कमेटी के बैठक के पहले सौरव तिवारी कमल खिलाने के लिये पार्टी में शामिल हो जायेंगें। भाजपा ने दावा किया है कि क्रिकेटर सौरभ तिवारी उनकी पार्टी में शामिल होंगे। लेकिन सौरभ ने इससे साफ इनकार कर दिया। सौवर तिवारी के अनुसार ए वह अभी क्रिकेट खेल रहे हैं। और ऐसे में भाजपा में जाकर अपना कैरियर क्यों समाप्त करें ? उन्होनंें कहा है कि मैं भाजपा में भला क्यों जाऊं। कभी किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं जाऊंगा। भाजपा के मीडिया सह प्रभारी शिवपूजन पाठक ने शनिवार सुबह 9ः30 बजे वाॅट्स एप पर भाजपा के मीडिया ग्रुप में पोस्ट किया कि सुबह 11 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम होगा और इसमें क्रिकेटर सौरभ तिवारी मौजूद रहेंगे। वह भाजपा की सदस्यता लेंगे। करीब 40 मिनट बाद पाठक ने फिर नई सूचना दी। कहा-अपरिहार्य कारणों से सौरभ तिवारी आज सदस्यता ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। पितृपक्ष के कारण उन्होंने तिथि आगे बढ़ाने को कहा है। सौरभ ने आग्रह किया है कि वह नवरात्र के दौरान भाजपा में शामिल होंगे। मुखर संवाद ने जब सौरभ तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा- किसने बताया कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं। अभी तो मैं क्रिकेट खेल रहा हैं। फिर भाजपा में भला क्यों शामिल होऊं। आज शाम बेंगलुरू जा रहा हूं। भाजपा ने शनिवार सुबह 11 बजे ही सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम बताया था, इस पर सौरभ ने कहा कि मैं तो 10रू45 बजे जमशेदपुर से रांची के लिए चला था। अगर अगर ऐसा होता तो सुबह 7 बजे ही चलता। सौरभ तिवारी से जब पूछा गया कि प्रदेश भाजपा के मुताबिक आपने पितृपक्ष होने के कारण ज्वाइनिंग से इनकार किया और नवरात्र में पार्टी में शामिल होने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा-ऐसी कोई बात नहीं है। 18 अक्टूबर तक मेरा मैच है। फिर मैं नवरात्र के दौरान भाजपा में कैसे शामिल हो सकता हूं। ये सूचनाएं सही नहीं हैं। न तो पितृपक्ष के चलते मैंने इनकार किया है और न ही नवरात्र के दौरान भाजपा में शामिल होने का विचार है। अभी मुझे क्रिकेट खेलना है। सौरभ ने यह जरूर कहा है कि वे पिछले दिनों मुख्यमंत्री से मिले थे। वह व्यक्तिगत काम के कारण मुख्यमंत्री से मिलने गये थे। इसके पीछे भाजपा में शामिल होने का आग्रह नहीं था। बगैर आपकी सहमति के भाजपा ने आपके पार्टी में शामिल होने की बात मीडिया में कैसे प्रचारित किया, इस सवाल पर कहा कि उन्हें कुछ भी पता नहीं। सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि अभी मैं सिर्फ 29 साल का हूं। मेरे अंदर बहुत क्रिकेट बचा है। क्रिकेट छोड़ने के बाद भी मेरी जिंदगी क्रिकेट के अंदर रहेगी। इस पूरे प्रकरण के कारण भाजपा की फजीहत नेताओं ने मीडिया के साथ-साथ जनता में तो करायी ही है वहीं जो नेता जी सौरव तिवारी को भाजपा में शामिल कराने का के्रडिट लेना चाह रहे थे उनको मुख्यमंत्री रघुवर दास और चुनाव प्रभारी ओम माथुर की फटकार मिली है जिसे नलेकर नेताजी का ब्लडप्रेशर बढ़ गया है। मुखर संवाद को प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से पहल करनेवाले नेताजी फिलहाल रविवार को एक डाॅक्टर के पास ईलाज भी कराने गये हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *