स्थानीय लोगों ने अमेटी विवि के छात्रों पर मारपीट का लगाया आरोप, एक लड़की और दो लड़के गिरफ्तार

अपराध झारखण्ड

रांची: राजधानी रांची स्थित अमेटी विश्वविद्यालय के छात्रों पर रांची के निवारणपुर के स्थानीय लोगों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। अमेटी और बाहर के छात्रों पर छेड़खानी का आरोप भी लगा है। अमेटी विश्वविद्यालय के पास गुरुवार को छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में कुछ छात्र घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि चुटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओवरब्रिज के समीप स्थित अमिटी यूनिवर्सिटी के परिसर के बाहर छेड़खानी के आरोप में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान कॉलेज के पास काफी देर तक हंगामा होता रहा। मारपीट में कई छात्र घायल हुए। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। इस दौरान कुछ छात्र मौके से भाग खड़े हुए, वहीं मारपीट कर रहे कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी दौरान मौका पाकर मारपीट के बाद कुछ युवक यूनिवर्सिटी के समीप स्थित एक लॉज में जाकर छुप गए। पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची और लॉज में कमरे के अंदर बंद लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा। कमरे के अंदर मौजूद युवकों ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और कमरे के अंदर मौजूद दो युवक व एक युवती को हिरासत में लिया। इधर, अमिटी यूनिवर्सिटी के निदेशक अजीत कुमार पांडेय ने कहा कि विश्‍वविद्यालय का कोई भी छात्र-छात्रा मारपीट की घटना में शामिल नहीं था। हालांकि स्थानीय लोगों ने अमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट की घटना में कुछ छात्र भी घायल हुए हैं। घायलों में एक युवक दुर्गा प्रसाद बीआइटी मेसरा का छात्र है। मारपीट के बाद कुछ छात्रों ने पास के कृष्णा श्री अपार्टमेंट के एक कमरे में अपने को बंद कर लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा। इसके बाद छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए छात्रों से पूछताछ कर रही है। अमेटी विवि के पास मारपीट की घटनायें हमेशा होने से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *