
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
चतरा:- श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोक्ता आज एक दिवसीय दौरे पर हंटरगंज पहुंचे। इस दौरान सत्यानंद भोक्ता पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद युवा कार्य विभाग के तहत पर्यटन निदेशालय द्वारा पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा पर आयोजित परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस कार्यक्रम में श्री भोगता के हंटरगंज ब्लॉक मोड़ के पास पहुँचते ही सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका महिलाओं ने पूरे गाजे बाजे अबीर गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया और श्रम मंत्री के प्रति आभार जताया। इसके उपरांत कार्यक्रम में सत्यानंद भोगता के कार्यक्रम स्थल आगमन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडेय ने पुष्पगुच्छ भेंटकर और अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।
श्री भोक्ता ने विभिन्न विभागों के द्वारा चयनित लाभार्थियों के बीच करोड़ों रुपए की राशि का डमी चेक, बेहतर कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम को मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार झारखंड के समुचित विकास के लिए कृत संकल्पित है। हेमन्त सरकार बेहद संवेदनशील सरकार है। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभान्वित हो रहे हैं। गरीबों, पिछड़ों, और दलितों के उत्थान के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इनके साथ ही चतरा जिले का समुचित विकास के मैं प्रतिबद्ध हूँ। जनता मालिकों की सेवा में हमेशा तत्तपर हूँ।’
’इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडेय, अंचलाधिकारी मिथलेश ठाकुर, जिलापरिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, 20सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, मंत्री प्रतिनिधि चन्द्रिका यादव, 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।’
