
हजारीबाग में एक बार फिर मौत का तांडव, सड़क दुर्घटना में 8 की मौत हजारीबागः हजारीबाग जिले के राष्टीय मुख्य राजमार्ग पर मौत एक बार फिर कई लोगों को अपने आगोश में ले गयी। चैपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में सोमवार को तड़के एक बस अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में बस सवार 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 21 लोग जख्मी हो गए। हादसे में ट्रेलर में लदा छड़ का अधिकांश हिस्सा बस के बाईं ओर घुस गया। इस वजह से बाईं ओर बैठे यात्रियों को काफी चोटें आईं हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस के अनुसार, महारानी नामक बस रात में रांची से यात्रियों को लेकर गया (बिहार) के लिए रवाना हुई थी। जहां हादसा हुआ, वहां ढलान काफी ज्यादा है। इसकी वजह से बस की रफ्तार काफी तेज थी। चैपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में बस के आगे छड़ लदा एक ट्रेलर धीमी गति से जा रहा था। रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस सीधे ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा टकराई। हादसे में बस सवार 7 लोगों ने मौके पर ही 7 दम तोड़ दिया। आनन- फानन में जख्मी यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
