
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
पलामू: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत हुसैनाबाद-हरिहरगंज विस क्षेत्र में रविवार को कुल 11.65 करोड़ रुपये की लागत से 7 पथ निर्माण योजनाओं का शिलान्यास विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने किया।हरिहरगंज व पीपरा प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में बनने वाले इन पथों में भीतिहा मोड़ से रघुनिया बिगहा तक पीसीसी पथ,खड़गपुर से कटकोमा तक,कौवाखोह से तेंदुआ कला तक,बेलोदर एनएच-139 से बेलोदर गांव तक,एनएच-139 खाप कटैया से बनसपती तक,कटैया पथरा रोड से एकौनी गांव तक और महुअरी से ढ़कचा तक पथ सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है। खड़गपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक संजय यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए हर वादे को धरातल पर उतारने का कार्य जारी है। सड़क, सिंचाई, शिक्षा, पुल-पुलिया समेत अन्य बुनियादी ढांचे का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिहरगंज में आईटीआई कॉलेज और सरकारी डिग्री कॉलेज निर्माण की दिशा में भी पहल की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में महिला डॉक्टर की नियुक्ति के प्रयास जारी हैं।
विधायक ने कहा कि विस क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा। सभी उपेक्षित गांवों का समुचित विकास कराया जाएगा। उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में मंईया सम्मान योजना सहित कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का भी जिक्र किया। इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर संजीत कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष संगीता कुशवाहा, पूर्व मुखिया टूना सिंह, अशोक जायसवाल, सत्येंद्र मेहता, दीपक यादव, आनंद यदुवंशी, जेएमएम नेता अतहर हुसैन, अमित सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
