हेमंत कैबिनेट ने दुमका से नियमित उड़ान के प्रस्ताव को दी मंजूरी, झारखंड पारा मेडिकल जिला स्तरीय संवर्ग नियमावली को स्वीकृति

Jharkhand उत्तरप्रदेश झारखण्ड देश राजनीति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली झारखंड कैबिनेट ने दुमका से नियमित उड़ान के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 18 प्रस्तावों को पारित कर दिया है। अब दुमका से नियमित हवाईसेवा के लिये एआईए के साथ एमओयू के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना और राज्य के विभिन्न अस्पतालों के लिए पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए मिली है
चतरा में स्पेशल कोर्ट के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। हेंमत कैबिनेट ने अनुपूरक बजट की घटनोत्तर स्वीकृति दी है। बैठक में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री रामदास सोरेन, दीपक बिरुवा, इरफान अंसारी, संजय प्रसाद यादव समेत अन्य उपस्थित थे। झारखंड कैबिनेट ने दुमका एयरपोर्ट से नियमित उड़ान के लिए एआईए के साथ एमओयू के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। केस आईओ (अनुसंधानकर्ता) को मोबाइल दिया जाएगा। झारखंड अधिवक्ता कल्याण कोष के लिए 12 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गयी है। ज्ञानोदय योजना के तहत मीडिल स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा का प्रस्ताव भी स्वीकृत कर लिया गया है।

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत झारखंड पारा मेडिकल जिला स्तरीय संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी गयी है। तमाड़ की तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमकुम प्रसाद के एक वेतन वृद्धि पर रोक के दंड को विलोपित करने की स्वीकृति दी गयी। उच्च कुशलता प्राप्त प्रोफेशनल को संविदा के आधार पर सलाहकार सह विशेष सचिव के रूप में नियोजित करने संबंधी संकल्प को निरस्त करने की स्वीकृति दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *