हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से मांगी आर्थिक सहायता , मनरेगा मजदूरो की दैनिक मजदूरी 300 करने की मांग

Jharkhand झारखण्ड देश राजनीति

रांची से अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के लिये आर्थिक सहायता की मांग की है। इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन मजदूरी 300 रूपये करने की भी मांग की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बातचीत में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि लाॅकडाउन से काफी परेशानी हो रही है। लॉकडाउन समाप्‍त होने के बाद भी दिक्‍कतें कम नहीं होंगी। सीएम ने पीएम के सामने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी मांगें भी रखीं। कहा कि राजस्‍व के तमाम स्त्रोत बंद हैं। इसलिए केंद्र सरकार भुगतान करे। मनरेगा के तहत मजदूरी दर बढ़ाकर न्यूनतम 300 रुपये प्रतिदिन किया जाए। सीएम हेमंत ने कहा कि झारखंड प्रदेश आदिवासी दलित बहुल प्रदेश है। लगभग चालीस प्रतिशत लोग इन्हीं वर्ग से हैं। इसे लेकर झारखंड में हमेशा आर्थिक दबाव बना रहा है। अभी लॉकडाउन में राजस्व स्त्रोत बंद हैं। केंद्र से वांछित मद में राशि अभी प्राप्त नहीं हो पाई है। झारखंड में बड़े पैमाने पर भारत सरकार के उपक्रम कार्यरत हैं। चाहे वह सेल हो या सीसीएल हो या कोई अन्‍य उपक्रम। इनके पास हमारी बड़ी राशि बड़े पैमाने पर बकाया है। उस राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा जीएसटी की राशि भी अभी तक उपलब्ध नहीं हुई है। सीएम ने कहा कि यह अगर कराया जाए तो हमें कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में बहुत सहूलियत होगी।उन्‍होंने पीएम से रिलीफ फंड के अनुसार भुगतान की स्वीकृति देने का आग्रह किया। कहा‍ कि मनरेगा के तहत झारखंड में जो मजदूरी है, वह सबसे कम है। झारखंड के मजदूर दूसरे राज्‍य में मजदूरी करने जाते हैं और प्रतिदिन आठ सौ, नौ सौ रुपये कमाते हैं। यहां पर हम मनरेगा मजदूरी बढ़ाने पर भी दो सौ रुपये से पार नहीं कर पाए हैं। ऐसे में कोई मजदूर यहां काम नहीं कर पाएगा। हजार रुपया कमाने वाला मजदूर यहां दो सौ रुपये में कैसे काम कर पाएगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के अंदर बैठे असामाजिक तत्व इसका गलत फायदा उठाएंगे। इसलिए मनरेगा की न्यूनतम मजदूरी तीन सौ रुपये किया जाए। इसके साथ ही 18 मिनट के बातचीत में केन्द्र के समक्ष लाॅकडाउन को लेकर अपने राज्य में आनेवाली समस्याओं से भी मुख्यमंत्री ने प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी से अवगत कराया। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शिकायतों का निपटरा करते हुए पहली बार विस्तृत 18 मिनट की बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *