
रांची: झारखंड में विधानलसभा चुनाव के पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जन आर्शिवाद यात्रा निकालेंगें जिसकी शुरूआत 18 सिंतबर को जामताड़ा से करेंगें। गृहमंत्री अमित शाह 18 सितंबर को जामताड़ा आएंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में वे यहां से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। साथ ही संथाल परगना में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। वे जामताड़ा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में उसी दिन मुख्यमंत्री नाला और दुमका में सभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा पहले 15 सितंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन अमित शाह के आने की सहमति मिलने के बाद इसकी तिथि बढ़ाकर 18 सितंबर कर दी गई है। प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर जामताड़ा जिला कार्यसमिति ने बुधवार को बैठक की। प्रभाकर ने कहा कि यात्रा के दूसरे दिन 17 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा शिकारीपाड़ा, महेशपुर और पाकुड़ तथा तीसरे दिन लिट्टीपाड़ा, बरहेट और बोरियो पहुंचेगी। इसके बाद यात्रा गोड्डा और देवघर जिलों में प्रवेश करेगी। आर्शिवाद यात्रा के जरिये अमित शाह के साथ-साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास जनता के बीच अपने कार्यो को लेकर आर्शिवाद मांगेंगे।
