
19 राज्यों में 110 स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी जारी, भ्रष्टाचार व हथियारों की तस्करी का आरोप रांची: झारखंड सहित 19 राज्यों में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार, अपराधिक गतिविधियों और हथियारों की तस्करी के संबंध में अलग-अलग 30 मामले दर्ज कर देशभर के 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी की कार्रवाई सुबह सात बजे शुरू की गई थी। सीबीआई का कहना है कि अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले बैंकों में घोटाले से जुड़े 17 मामले दर्ज किए गए हैं। विभिन्न बैंकों में 1939 हजार करोड़ रुपये की जालसाजी हुई है।
