सरायकेला में विकास मेले का आयोजन

Jharkhand

लोकेशन-सरायकेला
चंद्रमणि
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में विकास मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले कूल अट्ठारह पंचायतों से आए लोगों की भीड़ से कार्यक्रम का स्थल खचाखच भरा हुआ था पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने मिलकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया तथा आम लोगों को कृषि आशीर्वाद योजना लागू होने की जानकारी बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया एवं लोगों को जल संचयन करने की जानकारी के लिए एक लघु नाटक प्रस्तुत किया जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। गम्हरिया अंचलाधिकारी धनंजय का विशेष अतिथि के रूप में स्वागत किया गया और उन्होंने कार्यक्रम के हर पहलू का बड़े ही उत्साह के साथ अभिवादन किया एवं सबको सूचित किया कि गम्हरिया प्रखंड सह अंचल में विकास कार्य लगातार बढ़ती रहेगी ।कार्यक्रम में लोगो ने स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली। प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरीशंकर शर्मा ने कहा कि विकास मेला का मूल मकसद लोगों को राज्य सरकार से संचालित विकास कार्यों व योजनाओं की जानकारी देना है। इससे गुणात्मक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को भी अपने कुटीर उद्योग के उत्पाद को प्रस्तुत करने का मौका मिला है। सरकार का उद्देश्य सभी का विकास प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को कैशलेस व्यवस्था की आदत डालनी होगी। साथ ही लेन-देन कैशलेस व्यवस्था से करना अपनी प्राथमिकता में शामिल करें। मेला में गम्हरिया की विभिन्न पंचायतों के स्टाल भी लगाए गए थे। बैंकों के स्टाल में कैशलेस व्यवस्था, व सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत कई स्टाल में लोगों को जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *