
रिपोर्टः- अशोक कुमार
पलामू : लगभग दो महीनें तक चलने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के लिये आज से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जायेंगी। झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की तेरह सीटों के लिए बुधवार को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने का समय पूर्वाह्न 11 बजे से शाम तीन बजे तक रखा गया है। जिन विधानसभा सीटों पर नामांकन शुरू होगा, उनमें चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा, हुसैनाबाद तथा भवनाथपुर शामिल हैं। इन सीटों पर 14 नवंबर को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 16 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इन विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है। पहले चरण में चतरा जिले की एक, गुमला की दो, लोहरदगा की एक, लातेहार की दो, गढ़वा की एक तथा पलामू जिले की पांच सीटों पर चुनाव होना है। राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना छह नवंबर को जारी की जायेगी. इसके साथ ही 13 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार सुबह 11 बजे से प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। पहले चरण में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में मतदान होना है. नामांकन पत्र निरूशुल्क उपलब्ध है। नामांकन दाखिल करते समय प्रत्याशी को जमानत राशि के रूप में 10 हजार जमा करने होंगे. 13 नवंबर तक नामांकन दाखिल किया जायेगा.
