स्कूलों में मंदिर बनना चाहिये और गीता का ज्ञान बच्चों को दे स्कूलः- गिरिराज सिंह

देश बिहार

बेगूसराय से संजीत कुमार की रिपोर्टः-
बेगूसराय: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को देश में बयान बहादुर कहा जाये तो कोई गलत नहीं होगा। अब गिरिराज सिंह ने कहा है कि स्कूलों में मंदिर बनवाना चाहिये और गीता का ज्ञान सभी बच्चों के दी जाये इसकी व्यवस्था होनी चाहिये। भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने विवादित बयान का सिलसिला कायम रखते हुए कहा है कि हम अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं और उन कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़कर हमारे बच्चे आइआइएस तो बन जाते हैं, डॉक्टर-इंजीनियर तो बन जाते हैं, लेकिन वही बच्चे विेदेश जाकर गौ-मांस खाते हैं। ऐसा इसलिए कि हम उन्हें अपना संस्कार नहीं सिखा पाते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि आज हमारा धर्म सनातन है, इसीलिए हमारा लोकतंत्र जिंदा है। प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को गीता के श्लोक सिखाया जाना चाहिए और स्कूलों में मंदिर बनाना चाहिए। क्योंकि, इसाई स्कूलों में पढ़-लिखकर बच्चे डीएम, एसपी, इंजीनियर तो बन जाते हैं लेकिन विदेश जाने के बाद वही बच्चे बीफ खाने लगते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज जरूरी है कि बच्चों को बचपन से ही स्कूलों में गीता का श्लोक और हनुमान चालीसा पढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि लोग हमें कट्टरपंथी कहते हैं लेकिन हम कहां से कट्टरपंथी बन पाएंगे ? क्योंकि हमें पूर्वजों और धर्म ने सिखाया कि चीटियों को गुड़ खिलाने से पेड़ में पानी देने से फल मिलता है। इतना ही नहीं हम आस्तीन के सांप को भी नाग पंचमी के दिन दूध पिलाते हैं लेकिन वही सांप आज रोज गालियां दे रहे हैं और रोज डस रहे हैं। गिरिाज के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने आपत्ति जतायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *